उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से गिरा पारा, बद्री-केदारनाथ, हेमकुंड में हुई बर्फबारी

शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बाद शनिवार को उत्‍तराखंड के लगभग सभी इलाकों में मौसम बदल गया। अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी भी हुई।

केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है। जिससे राज्‍य में एक बार फि‍र मौसम सुहावना हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खुद को कानून मान बैठे... सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को लगाई फटकार, सीबीआई को तीन माह में स्टेटस रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

 

 

शुक्रवार रात से बदला मौसम का मिजाज

शनिवार को मसूरी में हल्की बारिश हुई। कोटद्वार में मौसम का मिजाज बदल गया। मध्य रात्रि के बाद से रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। तेज हवाओं के कारण आम की बोर भी गिर गई है। ऋषिकेश में शुक्रवार देर रात से बारिश जारी है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

 

 

पहाड़ों पर रुक-रुक कर बारिश जारी

यह भी पढ़ें 👉  देहारादून- यहाँ ट्रैफिक जाम का कारण बन चुके ई-रिक्शा पर अब लगाम लगाने के लिए धामी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार में भी मौसम बदला। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक तेज गरज के साथ रुक-रुक कर वर्षा होती रही। उत्तरकाशी में भी देर रात से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। पौड़ी व आसपास के क्षेत्र में सुबह तड़के से हल्की बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है।

 

 

पांच जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पांच जिलों में आज (शनिवार) कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जनपदों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ने लालकुआं से बरेली, मुरादाबाद, रामनगर और काशीपुर के बीच संचालित की जाने वाली पैसेंजर एवं डेमो ट्रेन के स्थान पर शुरू की इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन

 

 

ऐसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है। देहरादून में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है।