उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- ऐसा क्या हुआ कि 2 महिलाओं की हुई मौत, रुद्रप्रयाग में रहस्यमय बीमारी के बाद गांव में दहशत

रुद्रप्रयाग न्यूज़- एक रहस्यमय बीमारी की चपेट में आकर दो महिलााओं की मौत हो गई है। महिलाओं की अचानक हुई मौत के बाद परिजन सदम में हैं। तो दूसरी ओर, गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लाक के गुप्तकाशी क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में अज्ञात बीमारी से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

जबकि एक और महिला भी इस बीमारी की चपेट में है। हालांकि वह अब स्वस्थ हो गई है। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इधर, स्वास्थ्य विभाग इसकी जानकारी जुटाने की बात कर रहा है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मरीजों में बुखार की शिकायतें आने के बाद बदन में सूजन आ रही है। चिकित्सीय जांच में फेफड़ों में संक्रमण के साथ ही लिवर और किडनी में भी संक्रमण देखने को मिल रहा है। जिससे मरीज का ब्लड प्रेशर भी काफी गिर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – (बड़ी खबर) सीएम के निर्देश पर सचिवालय में अपर मुख्य सचिव ने मारा छापा, कार्मिकों को 15 फरवरी तक दिया अल्टीमेटम

पीड़ित के परिजन राकेश शुक्ला ने बताया कि अज्ञात बीमारी से तीन महिलाओं में से दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक महिला की उपचार से पहले ही मौत हो गई। जिन दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद भी डॉक्टर बीमारी की जड़ तक नहीं पहुंच सके। मीना देवी पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद शुक्ला निवासी रुद्रपुर की देहरादून के महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे दिन ही मौत हो गई। दूसरी महिला हिमालयन

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनीखेज हत्‍याकांड, इंस्टाग्राम और वेब सीरीज ने छीनी पोती की मासूमियत, अपनी ही दादी को उतारा मौत के घाट

अस्पताल जौलीग्रांट में उपचार के बाद आंशिक रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। रुद्रपुर की भ्वींचला तोक निवासी मीना देवी पत्नी सुरेन्द्र लाल पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी। घर पर दवा देने के बाद बुखार कम न हुआ। जिसके बाद उसने 18 अक्तूबर को अचानक दम तोड़ दिया। रुद्रपुर गांव निवासी शोभना शुक्ला को भी बुखार की शिकायत हुई। तीन दिन बाद बुखार न उतरने पर चिकित्सालय में जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिखने में जितनी सुंदर उतनी जहरीली, पहले डॉली, फिर माही के बाद उसने अपना नाम क्रिस्टियानो रख लिया !

जांच में उसका ब्लड प्रेशर काफी कम पाये जाने के साथ ही प्लेटलेट्स भी 40 हजार निकली। जिसके बाद परिजन उसे तत्काल हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट ले गए। जहां जांच में उसके भी फेफड़ों, लीवर व किडनी में संक्रमण पाया गया। जिसके बाद वह अब स्वस्थ होकर गांव लौट चुकी है। प्रभारी सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि उक्त घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके।