उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- छोटे कद के बड़े हौसले: लच्छू पहाड़ी ने पंचायत चुनाव में रच दिया इतिहास, विरोधियों को चटाई धूल

गरुड़ (उत्तराखंड)- उत्तराखंड पंचायत चुनाव में एक बार फिर यह साबित हो गया कि असली ताकत कद-काठी में नहीं, हौसले और हुनर में होती है। जैसर क्षेत्र पंचायत से चुनाव लड़े छोटे कद-काठी के लक्ष्मण कुमार, जिन्हें लोग प्यार से “लच्छू पहाड़ी” के नाम से जानते हैं, ने अपने जीवंत व्यक्तित्व और रंगमंचीय कला के दम पर शानदार जीत दर्ज की है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घास काटने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, महिलाओं के शोर मचाने पर शव छोड़कर भागा।

लच्छू पहाड़ी शुरू से ही एक मृदुभाषी, मिलनसार और हंसमुख कलाकार के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। अपने गीतों और नृत्य के जरिए वे हर मंच पर लोगों को बांधने का हुनर रखते हैं। जब उन्होंने पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया, तो विरोधियों ने उनके कद को लेकर खूब मजाक उड़ाया। लेकिन लच्छू ने इन बातों की परवाह किए बिना पूरे जोश से प्रचार शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सेवानिवृत्त कर्मी ने चाकू से गला रेतकर पत्‍नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस से बोला- 'मुझे कोई मलाल नहीं' और बताया सनसनीखेज सच

 

 

अपने कलाकार व्यक्तित्व का फायदा उठाते हुए उन्होंने जनसंपर्क के दौरान गीतों और नृत्य के माध्यम से जनता का दिल जीत लिया। धीरे-धीरे लोग उनके समर्थन में जुटने लगे। चुनाव में उनके मुकाबले तीन अन्य प्रत्याशी भी मैदान में थे—कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 मत मिले। लेकिन लच्छू पहाड़ी ने सबको पछाड़ते हुए 348 मत हासिल किए और 118 मतों से शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, इसी आखिरी सप्ताह में अधिसूचना जारी करने की तैयारी

 

 

उनकी इस जीत ने विरोधियों को हैरान कर दिया और यह संदेश दे दिया कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास हो तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। लच्छू पहाड़ी आज न केवल जैसर क्षेत्र के विजेता हैं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।