उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड निकाय चुनाव- जब गजराज सिंह बिष्ट के लिए अड़ गए एक सांसद, दे दी चेतावनी, कहा- टिकट नहीं दिया तो…?

निकाय चुनाव में गजराज सिंह बिष्ट आर-पार के मूड में थे। हल्द्वानी-काठगोदाम की सीट ओबीसी से सामान्य होने पर गजराज ने इसे अपनी हार के रूप में देखा। लेकिन वह पीछे नहीं हटे। उधर इस बार उनको एक सांसद का साथ मिला। सूत्र बताते हैं कि सांसद ने गजराज को टिकट न देने में इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  अजय भट्ट को पुनः लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 

हल्द्वानी में गजराज को एंटी लॉबी का माना जाता है। कालाढूंगी विधानसभा चुनाव में जब वह टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव में उतरे तो उन्हें त्रिवेंद्र रावत ने मना कर किसी तरह बैठाया था। उस समय उन्हें सत्ता आने पर सम्मान देने की बात कही गई थी।

 

उधर जैसे हल्द्वानी नगर निगम की सीट ओबीसी हुई तो दूसरा गुट नवीन वर्मा को आगे कर ले आया। हालांकि सीट सामान्य होने पर भी गजराज ने आस नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी। साथ ही उनके लिए गढ़वाल और कुमाऊं की एक लॉबी एकत्र हुई। बताया जा रहा है कि एक सांसद ने उन्हें टिकट न देने पर भाजपा से इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ का एक और हमला, ग्रामीण दहशत में

 

उधर जोगेंद्र, कौस्तुब, प्रमोद टोलिया और रेनू अधिकारी के बीच भी मामला फंस गया। कुमाऊं से एक सांसद ने एक महिला नेत्री को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाया, लेकिन उनकी नहीं चली। उधर बड़े असमंजस के बाद पार्टी ने गजराज को टिकट दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (काम की खबर) 10 साल से ज्यादा पुराना है अगर आपका आधार कार्ड तो तुरंत कराये अपडेट, यहां मिलेगी पूरी डिटेल