CM CORNER, जॉब अलर्ट,अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,गढ़वाल,नैनीताल न्यूज़, nanital news,राष्ट्रीयस्वास्थ्यहल्द्वानी

सेंचुरी मिल में सामाजिक दायित्व योजना के तहत 163 लोगों ने किया रक्तदान

लालकुआं न्यूज़– सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कॉल के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC Police SI Physical Admit Card 2024- उत्तराखंड पुलिस एसआई फिजिकल एडमिट कार्ड हुए जारी, पढ़े खबर

इस शिविर में संस्थान के कर्मचारी, अधिकारी एवं आसपास के 163 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बेस अस्पताल हल्द्वानी के डॉ प्राची थपरियाल एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से डॉ सलोनी उपाध्याय के नेतृत्व में दो टीमों ने ब्लड एकत्रित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ रील बनाने के चक्कर नदी में बह गई महिला, मासूम बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी,

इस अवसर पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर के डॉ अरुण प्रकाश पांडे, नरेश चंद्र, संजय बाजपेई, डॉ सुनील मधवार, डॉ सीमा मधवार, डॉ बलजीत दुग्गल सहित कई कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर उड़ा ले गए कैश और लाखो के जेवर