उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

  • ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

लालकुआँ न्यूज़– ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रशासक विपिन जोशी, ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रशासक सीमा पाठक ने गौला खनन मजदूर उत्थान समीति के लोंगो की उपस्थिति में स्टोन क्रशरों विनोद स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर, बालाजी स्टोन क्रशर व हिमाद्री स्टोन क्रशर पर मानकों की अनदेखी कर उनकी जांच करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री धामी की अधिकारियों को सख्त निर्देश, भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर हो सख्त से सख्त कार्यवाही

 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर में पूरी रात कार्य चालू रखते हैं, मानकों के अनुसार सूर्यास्त के बाद क्रसरों को बंद करने व लोडिंग न करने, सड़कों में पानी का छिड़काव व सफाई न करने एवं ओवरलोड माल बेचने का खुला आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ देर रात एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 रही तीव्रता

 

 

मोटाहल्दू में चल रहे आंदोलन स्थल पर ही उप् राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन देने वालों में भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़- यहाँ पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, महिला 200 मीटर खाई में गिरी।