उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

  • ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

लालकुआँ न्यूज़– ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रशासक विपिन जोशी, ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रशासक सीमा पाठक ने गौला खनन मजदूर उत्थान समीति के लोंगो की उपस्थिति में स्टोन क्रशरों विनोद स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर, बालाजी स्टोन क्रशर व हिमाद्री स्टोन क्रशर पर मानकों की अनदेखी कर उनकी जांच करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ मामूली सी बात पर हुए विवाद पर दर्जन भर युवकों ने एक युवक को पीट कर किया गंभीर घायल

 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर में पूरी रात कार्य चालू रखते हैं, मानकों के अनुसार सूर्यास्त के बाद क्रसरों को बंद करने व लोडिंग न करने, सड़कों में पानी का छिड़काव व सफाई न करने एवं ओवरलोड माल बेचने का खुला आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में दूर-दूर से आए फरयादी, कई समस्याओं का क्या मौके पर निस्तारण, हल्दूचौड़ की इस जमीन को लेकर तहसीलदार लालकुआं को दिए निर्देश।

 

 

मोटाहल्दू में चल रहे आंदोलन स्थल पर ही उप् राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन देने वालों में भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में आज नैनीताल कैंप कार्यालय सभागार में मानसून से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों व बाढ़ नियत्रंण के संबंध में ली बैठक, बैठक में अधिकारियों को डीएम ने दिए ये निर्देश