उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड- फेसबुक पर विज्ञापन देख आया मन में लालच, शेयर खरीदने का झांसा देकर युवती से ट्रांसफर कराए लाखों रुपये

  • साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज
  • 15 जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था

देहरादून न्यूज- शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने दून की युवती से 57 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने युवती को सस्ते रेट पर शेयर खरीदकर मोटा मुनाफा का लालच दिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

पुलिस को दी तहरीर में राजपुर रोड निवासी युवती शिवानी ने बताया कि 15 जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर संबंधी जानकारी दी। संपर्क करने पर उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश, पढ़े पूरी खबर।

 

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप में 200 लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप के एडमिन राजेश शर्मा ने उनसे संपर्क कर एक लिंक भेजा, जिसमें शेयर मार्केट संबंधी एक एप डाउनलोड कराया गया। आरोपितों ने इसी एप पर निवेश करने को कहा।

 

 

ठगों ने कहा कि शेयर खरीदने पर उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। ठगों ने उनसे 22 जुलाई से पांच अगस्त के बीच उनसे 57 लाख रुपये जमा करवा दिए, लेकिन जब उन्होंने धनराशि निकालने का प्रयास किया तो वह निकाल नहीं पाई। जब उन्होंने राजेश शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने फोन नहीं उठाया और वाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रैन में लाश मिलने से सनसनी

 

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने व्यक्ति से छह लाख 88 हजा रुपये ठग लिए। नारायण विहार कारगी रोड निवासी अतुल कश्यप ने बताया कि 29 जुलाई उनके मोबाइल पर आस्था राठी नाम की युवती ने संपर्क किया और खुद को बंगलुरू की एक कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत बताया।

 

आरोपित ने बताया कि कंपनी एक मार्केटिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसके लिए पार्ट टाइम जाब आफर की जा रही है। घर बैठे मोबाइल से ही पार्ट टाइम काम का झांसा दिया और बताया कि कमीशन सीधे खाते में आएगा। 29 जुलाई को उन्हें पहला टास्क दिया गया जिसके बाद उन्होंने 1950 रुपये निवेश किए, जिसके बदले रकम उनके खाते में आ गई। इस प्रकार आरोपितों ने उनसे धनराशि निवेश करवानी शुरू की और मुनाफा देने की बात पर सॉफ्टवेयर एरर होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ विधायक व कांग्रेसी नेता के बीच हुई बहस का वीडियो हुआ वायरल, नुमाइश में हो गई समस्याओं की नुमाइश, देखे वीडियो

 

इस तरह आरोपितों ने उसे छह लाख 88 हजार रुपये जमा करवा दिए, जिसके बाद आरोपितों ने जवाब देना बंद कर दिया। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।