Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोविड 19- देश मे हर दिन बढ़ रहे हैं 500 से 600 केस, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह- संक्रमण से बचने के लिए करें ये दो काम

कोरोना एक बार फिर से देशभर में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से नए JN.1 वैरिएंट के कारण कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 702 नए मामले दर्ज किए गए, छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। गोवा, कर्नाटक, केरल सबसे प्रभावित राज्यों में से हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, नए वैरिएंट से संक्रमितों में गंभीर रोग के मामले कम हैं, पर इस वैरिएंट की संक्रामकता दर अधिक बताई जा रही है। जिससे कम समय में अधिक लोगों में संक्रमण के प्रसार का खतरा हो सकता है।

फिलहाल, देश में संक्रमण की स्थिति पर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछले करीब 10 दिनों से रोजाना औसतन 500-600 केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता है कि नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण में वृद्धि आ सकती है नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण में वृद्धि आ सकती है, जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  हेल्थ- अगर आप भी गैस-एसिडिटी से परेशान रहते हैं, तो खाने के साथ अपना लें ये आदत, हमेशा दुरुस्त रहेगा आपका डाइजेशन

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन के कारण कोरोना संक्रमण की स्थिति में गंभीर रोगों का जोखिम भले ही कम हो गया है, फिर भी बढ़ती संक्रामकता चिंता का विषय है। नए साल की छुट्टियों-जश्न के दौरान जब लोग एकत्रित होंगे तो वहां से संक्रमण बढ़ने की आशंका हो सकती है। ऐसे में सभी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरतते रहना बहुत आवश्यक है।

इस संक्रामक रोग से बचाव के लिए दो बातों का ध्यान रखना सबसे जरूरी है।

1. मास्क जरूर पहनें

डॉक्टर कहते हैं, संक्रमण की रफ्तार को कम करने, इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हम सभी एक बार फिर से मास्क पहनने की शुरुआत करें। वायरस को किसी आबादी में बढ़ने से रोकने के लिए मास्क पहनना सबसे प्रभावी तरीका हो सकता है। भले ही आपका टीकाकरण हो गया हो, मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  जामताड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा, 12 लोगों पर चढ़ी झाझा-आसनसोल एक्सप्रेस, आग लगने पर बोगी से ट्रैक पर कूदे थे यात्री, तीन के शव हुए बरामद

जब भी आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाएं मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का एहतियातन पालन करते रहें। ये आपको और परिवार को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखने का तरीका हो सकता है।

इम्युनिटी बढ़ाने पर दें ध्यान

अब तक के रिपोर्ट्स में देखा गया है कि संक्रमण के कारण गंभीर रोगों के विकसित होने का खतरा उन्हीं लोगों में अधिक देखा जा रहा है जो पहले से या तो कोमोरबिडिटी का शिकार रहे हैं या फिर जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इसका मतलब है कि कोविड-19 की गंभीरता से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाले उपाय करना बहुत आवश्यक है। आहार में पौष्टिक चीजों को शामिल करना, हर्बल टी-काढ़े का सेवन और नियमित व्यायाम-योग की आदत इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- पढ़े आज का दैनिक राशि फल, वृषभ, कर्क और कुंभ समेत इन दो राशि वालों को मिल सकता है फायदा

इम्युनिटी बढ़ाने में आयुर्वेद की भूमिका

भारत सरकार की वेबसाइट mygov.in के अनुसार इम्युनिटी बढ़ाने में आयुर्वेद की विशेष भूमिका हो सकती है। भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली, आयुर्वेद में निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य देखभाल में भारी क्षमता है। कोविड महामारी के समय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बीमारी से निपटने में आयुर्वेदिक उपायों से विशेष लाभ पाया गया है। 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को रातों-रात नहीं बढ़ाया जा सकता। दैनिक पौष्टि आहार, अच्छी दिनचर्या का इम्युनिटी के निर्माण में योगदान होता है। आहार में जड़ी-बूटियों, मसालों का सेवन बढ़ाएं, काढ़े का सेवन करें, इससे लाभ मिल सकता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।