उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को लेकर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, डीएम ने दिए व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़े हैं। ऐसे में देहरादून के जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं।

साथ ही डीएम ने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

डीएम ने बैठक में अधिकारियों से तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(काम की खबर) इस तारीख तक भरवालें रिटर्न, नही तो देना होगा जुर्माना, पढ़े पुरी खबर।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति में हमारे पांच से छह अहम मुद्दे थे, जिनको समयबद्ध करना बहुत जरूरी था। उनके प्रस्ताव बनाने के लिए एक हफ्ते का समय संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर स्पीड ब्रेकर बहुत जरूरी हैं।

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संजीदगी दिखाई है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके साथ-साथ ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीड के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) कमिश्नर कर सकेंगे अब तहसीलदारो का निलंबन और तबादला, शासन ने कमिश्नर को ये अधिकार विधिवत उपलब्ध कराये

जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों, पब और बार को नियमों के तहत और तय समय पर ही खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग आदेश का पालन नहीं करेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (अच्छी खबर) युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में जल्द होगी इतने पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती।

बता दें कि बीते सोमवार देर रात देहरादून में सड़क हादसे में छह स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की राजधानी में बीते छह महीने में 20 से भी अधिक लोगों की सड़क हादसों में जान गई है।