हल्द्वानी : बेटे का इलाज कराने आए पिता का बैग चोरी, मंदिर में हाथ जोड़कर फरार हुए चोर, CCTV में कैद

हल्द्वानी न्यूज़- सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां इलाज कराने आए गरीब पिता का बैग दो चोरों ने चोरी कर लिया और फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि बैग लेकर भागते समय चोरों ने अस्पताल परिसर में बने मंदिर के सामने हाथ जोड़े और घंटी बजाई, मानो अपने अपराध को छुपाने की कोशिश कर रहे हों।
गरीब पिता का सहारा लूटा
गरमपानी निवासी श्याम सिंह का बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। 22 अगस्त को उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्याम सिंह इलाज के लिए अपने साथ बैग में 25 हजार रुपये, स्कूल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लाए थे। रविवार को जैसे ही वह थोड़ी देर के लिए नींद में डूबे, तभी दो चोरों ने मौका पाकर उनका बैग चुरा लिया।
मंदिर की घंटी बजाकर भागे चोर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों चोर तेजी से अस्पताल परिसर में चलते आ रहे हैं। उनमें से एक फोन पर बात कर रहा है जबकि दूसरा कंधे पर बैग टांगे आगे बढ़ रहा है। जैसे ही वह मंदिर के सामने पहुंचता है, वह हाथ जोड़कर घंटी बजाता है और फिर बाहर निकल जाता है। यह नजारा देखकर हर कोई चकित है।
पुलिस जांच में जुटी, अब तक खाली हाथ
पीड़ित श्याम सिंह ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। श्याम सिंह का कहना है कि उनका परिवार बेहद गरीब है और बेटे के इलाज के लिए लाए पैसे चोरी हो जाने से वे पूरी तरह टूट चुके हैं। अब उनकी उम्मीदें सिर्फ पुलिस पर टिकी हैं।
