उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी कोर्ट से सजा पाया फिल्म निर्देशक कवल शर्मा फिर गिरफ्तार, मुंबई से लेकर आई हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानी पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को मुम्बई से किया गिरफ्तार

 

 

धारा 138 एन0आई0 एक्ट में मा0न्या0 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 01 वर्ष का करावास व रुपये-51,10,000/- की सजा के आदेश में नही हुआ था कोर्ट में हाजिर, वर्ष 2022 से था फरार

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो तथा वांछितों के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.06.2025 को माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टी को अभि0 कवल शर्मा को सिटी मॉल कम्पाउण्ड रिंग रोड थाना अम्बोली अन्धेरी मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद गिरफ्तारी के मा0 न्या0 पेश कराया जा रहा है।

 

 

विवरणः-
कवल शर्मा पुत्र चमन लाल शर्मा निवासी द्वारा शवीना शर्मा कृष्णा 103 एवर साईन नगर रिंग रोड़ मलाड़ वैस्ट मुम्बई महाराष्ट्र व बी-102 कृष्णा उत्सव नियर मूवी टाईम खण्डेलवाल ले आउट लिंक रोड़ कछपढा स्टॉप मलाड़ पश्चिम मुम्बई, हॉल पता- 12 जुहू शिल्पा जुहू रेजीडेन्सी के पीछे जे डब्लू मैरिएट होटल के सामने ख्वाजा अब्बास लेन थाना शान्ताक्रुज मुम्बई, बॉलीवुड के हिन्दी फिल्म डायरेक्टर को किया गिरफ्तार इनके द्वारा अभी तक कुल 16 हिन्दी फिल्म बनाई है जिसमें पहली फिल्म जीते है शान से है तथा अन्य फिल्म हीरालाल पन्नालाल, नमक, जिम्मेदार, गुनाहो का देवता, उस्ताद, मर मिटेंगे, दिल्ली आई आदि है इनके द्वारा एक्टर संजय दत्त, गोविन्दा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेन्द्र आदि अभिनेताओ के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ वीडियो वायल होने पर पुलिस की कार्यवाही, सड़क पर स्टंट करते हुए युवक को नैनीताल पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखे वीडियो

 

इनकी मुलाकात 2013 मे स्थानीय व्यापारी की सुपर माडल लङकी से हुई थी उस समय कवल शर्मा की एक फिल्म दिल्ली आई रिलीज होने वाली थी कवल शर्मा के पास उस समय पैसे कम थे उसने व्यापारी की सुपर माडल लङकी से 35 लाख रुपये लिए उधार उक्त फिल्म रिलीज के दिन से 30 दिन के भीतर मुनाफे के साथ कुल 50 लाख रुपये वापस करने की डील के साथ लिए थे और उसको 50 लाख के चैक दिये थे पैसे न होने के कारण चैक बाउंस को गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी, दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त, जांच जारी

 

व्यापारी की सुपर माडल लङकी ने 2015 मे कवल शर्मा के खिलाफ कोर्ट मे धारा 138 एन0आई एक्ट का वाद दायर किया जिसमे कवल शर्मा को दिनांक 17-01-2019 को मा0न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजि0 हल्द्वानी से 01 वर्ष का कारावास व 51,10,000/- जुर्माना की सजा हुई कवल शर्मा के द्वारा सजा के विरुद्ध मा0 न्या0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय नैनीताल मे अपील की और दिनांक 19.02.2019 को अपील जमानत ली गई।

 

जिसके लिए बन्धपत्र व दो जमानतीयो का जमानत पत्र भर कर मा0 न्या0 दिया गया था मा0न्या0 द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी द्वारा दिनांक 09.05.2022 को कवल शर्मा की अपील को खारिज कर दी।

 

उसके बाद मा0 न्या0 से कवल शर्मा के विरुद्ध काफी सम्मन, वारण्ट व मुम्बई के लोकल अखबार मे उसको बुलाने के लिए उद्घोषणा जारी हुए परन्तु कवल शर्मा के पास पैसे न होने व जेल के डर के कारण मा0 न्या0 के आदेशिकाओ का जानबूझ कर पालन नही कर पाया और मा0 न्या0 के बुलाने पर भी कोर्ट नही आया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ शादी के बाद मायके लौटी दुल्हन ने की आत्महत्या, मातम में बदली खुशियां।

 

जिसके क्रम में माननीय न्यायालय के आदेश पर एफआईआरनं0- 37/2024 धारा 229क/174क भादवि कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत हुवा। अभि0 कवल शर्मा द्वारा विवेचना में सहयोग न करने पर इसके विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया।

 

 

वारण्टी-

1- कवल शर्मा पुत्र चमन लाल शर्मा निवासी द्वारा शवीना शर्मा कृष्णा 103 एवर साईन नगर रिंग रोड़ मलाड़ वैस्ट मुम्बई महाराष्ट्र व बी-102 कृष्णा उत्सव नियर मूवी टाईम खण्डेलवाल ले आउट लिंक रोड़ कछपढा स्टॉप मलाड़ पश्चिम मुम्बई, हॉल पता- 12 जुहू शिल्पा जुहू रेजीडेन्सी के पीछे जे डब्लू मैरिएट होटल के सामने ख्वाजा अब्बास लेन थाना शान्ताक्रुज मुम्बई।

 

 

अपराधः—
1- गैर जमानतीय वारण्टएफआईआरनं0- 37/2024 धारा 229क/174क भादवि कोतवाली हल्द्वानी
2- गैर जमानतीय वारण्ट फौ0वा0 सं0- 3378/2015 धारा 138 एन0आई0 एक्ट में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 01 वर्ष का करावास व रुपये-51,10,000/- की सजा के आदेश

 

गिरफ्तारी टीम—
1- उ0नि0 देवेन्द्र राणा थाना तल्लीताल
2- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी मंगल पङाव कोतवाली हल्द्वानी
3- कानि0 संतोष कुमार कोतवाली हल्द्वानी
4- कानि0 ललित रेखाङी कोतवाली हल्द्वानी