उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ एलबीएस कॉलेज छात्रसंघ चुनाव अपडेट 231 वोटों की मतगणना होनी बाकी

लालकुआं न्यूज़– लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी है। कॉलेज के कुल 1347 मतदाताओं में से मात्र 731 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक लगभग 500 वोटों की मतगणना हो चुकी है, जबकि 231 मतों पर गणना जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस साथी लाइनहाजिर होते ही नशे के तस्करों पर टूटी पुलिस, बड़ी मात्रा में देशी और कच्ची शराब की बरामद

 

अध्यक्ष पद
योगेश कुमार – 256
दीपक – 235

 

सचिव पद
अक्षय कुमार – 160
यशपाल – 305 (आगे)

 

छात्रा उपाध्यक्ष पद
पूनम – 139
ईशा उप्रेती – 338

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी के निर्देश पर तय हुई तिथि

 

संयुक्त सचिव पद
सागर कुमार – 153
गौरव बोरा – 308

 

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद
नितिन बमेटा – 240
प्रतिभा दानू – 245

यह भी पढ़ें 👉  मन की बात के 100 वें एपिसोड में एलबीएस में छात्र-छत्राओं ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग