हल्द्वानी – यहां एमबी इंटर कॉलेज में संचालित नुमाइश में उप नगर आयुक्त ने मारा छापा, किया नोटिस जारी
हल्द्वानी न्यूज़- एमबी इंटर कालेज के मैदान में चल रही नुमाइश आये दिन चर्चाओ में है। कभी मैदान में गाड़ी पार्किंग को लेकर मारपीट, तो कभी गंदगी आदि होने पर चालान किया जाता है। वहीं कूड़ा करकट आदि पाये जाने पर नगर निगम की टीम ने उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में छपा मारा और चालान कर जुर्माना वसूला।
विदित हो कि नगरवासियों के मनोरंजन के लिए हल्द्वानी में सालों से नुमाइश का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन नुमाइश में हो रही अव्यवस्थाओं से यह चर्चाओं का केन्द्र बन जाती है।
बता दें कि नुमाइश मैदान में बेहतर कूड़ा प्रबंधन नहीं होने पर नगर निगम के उप आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने कूड़ा गंदगी व प्लास्टिक पाए जाने पर 5000 का चालान किया। नगर आयुक्त विषाल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ने शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संचालको द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके जमा न होने पर आरसी काटी जायेगी। बता दें कि इससे पूर्व भी बीते दिनों पूर्ति विभाग ने नुमाइश में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर 11 घरेलू सिलेंडर पकड़े थे।