उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ जाम में फंसी रही मरीज की गाड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत

हल्द्वानी न्यूज़- गौला पुल की एप्रोच रोड बहने के बाद बनाई गई अस्थायी रोड और रेलवे फाटक पर जाम में फंसने के कारण जहर खाए एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दोनों जगह ढाई घंटे फंसने के कारण वे समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाए।

 

अव्यवस्था के शिकार हुए गिरीश चंद्र शर्मा उम्र 33 वर्ष गौलापार उदयपुर रैक्वाल दौलतपुर के रहने वाले थे। वह लालकुआं दुग्ध संघ में वाहन चालक थे। भाई मनोज ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गिरीश ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। वह इलाज के लिए उन्हें लेकर अपनी कार से हल्द्वानी रवाना हुए। उन्हें पहले अस्थायी रोड पर जाम मिला।

यह भी पढ़ें 👉  UPSC CSE 2023 Final Result- पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 174वीं रैंक हासिल कर बनी IPS

 

जब वह चौरगलिया रोड से बनभूलपुरा के रास्ते बेस अस्पताल जाने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद वह शनि बाजार के रास्ते होकर गए। वहां रेलवे फाटक बंद हो गया। इसके चलते ढाई घंटे बरबाद हो गए। बाद में वह बरेली रोड होते हुए बेस अस्पताल पहुंचे। वहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने को कहा गया। एसटीएच पहुंचने पर जब इलाज शुरू हुआ तो कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने की घोषणा, राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ

 

वही मनोज का कहना है कि समय से भाई को उपचार मिलता तो जान बच सकती थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने मेहंदी लगने से पहले झांसा देकर किया कांड, पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मुकदमा