हल्द्वानी- यहाँ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिखाया पुलिस को आईना, मौके पर ही पकड़े चरस तस्कर, देखें वीडियो।
हल्द्वानी न्यूज़– हमेशा से अपने कार्यों के लिए सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अधिकारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस को आईना दिखाते हुए खड़े-खड़े ही चरस तस्कर को पकड़ लिया। दरअसल कुमाऊं कमिश्नर शुक्रवार को हीरा नगर स्थित क्रियाशाला क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। तो उन्होंने उनको रोक कर उनसे पूछताछ की और अपने सुरक्षाकर्मियों से उनकी तलाशी लेने को कहा तो युवकों की जेब से चरस बरामद हुई।
और वह युवक चरस भी पी रहे थे। इस पर कमिश्नर ने युवकों से चरस के बारे में पूरी जानकारी ली तो पता चला कि उन्होंने हल्द्वानी शहर के ही राजपुर क्षेत्र से एक चरस तस्कर से यह चरस खरीदी थी। वही कमिश्नर तत्काल उन युवकों को दूसरी गाड़ी में बैठाकर राजपुरा के लिए निकल गए। जैसे ही वह राजपुरा पहुंचे तो इत्तेफाक से मौके पर ही चरस तस्कर मिल गए। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने अपने सुरक्षाकर्मी से उनकी तलाशी लेने के लिए कहा। तलाशी के दौरान तस्कर की जेब से चरस बरामद हुई। वही कुमाऊं कमिश्नर ने फिलहाल उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। हल्द्वानी शहर में किस कदर चरस का अवैध कारोबार बढ़ गया है यह साफ दिखाई दे रहा है।
कुमाऊं कमिश्नर की इस कार्यवाही से लोग काफी खुश हैं, लेकिन वही लोगों का कहना है कि जिस तरह से कुमाऊं कमिश्नर ने चरस तस्कर को मौके से पकड़ा है उसी तरह से अगर पुलिस ईमानदारी से कम करें तो हल्द्वानी शहर में नशा का कारोबार पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
वही हल्द्वानी के राजपुर क्षेत्र के साथ-साथ कई इलाकों में भी चरस और स्मैक की तस्करी फल-फूल रही है, लेकिन पुलिस ने आंख बंद की हुई है। कुमाऊं कमिश्नर की यह कार्यवाही सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।