उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ शॉपिंग वेबसाइट पर आप भी रिफंड करवाते हैं पैसा, तो ये खबर पढ़िए, आपकी आंखें खुल जाएंगी

  • अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराकर ठग ने महिला से हड़पे रुपये   
  • अनजान व्यक्ति को एटीएम व आधार बताना पड़ गया महंगा, प्राथमिकी दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़– अनजान व्यक्ति को एटीएम व आधार नंबर बताना महिला को उस टाइम महंगा पड़ गया। जब रिफंड के नाम पर ठग ने पहले अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया। इसके बाद अलग-अलग बार में बैंक खाते से 6.73 लाख रुपये निकल लिए।

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर) हल्दूचौड़ की बेटी बनी लेफ्टिनेंट

 

काठगोदाम पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी निवासी महिला के पास शुक्रवार को राहुल मंडल नाम के युवक का फोन आया, जिसने खुद को शापिंग वेबसाइट का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और महिला को एक आनलाइन शापिंग कंपनी का रिफंड भेजने का झांसा दिया। ठग ने अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- घर से निकलने से पहले पढ़ले हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था, दशहरा पर्व में शहर में रहेगी ये व्यवस्था

 

पहले दो बार में जालसाज ने महिला के फोन से 14291 रुपये काट लिए। तीसरी बार में 15942 रुपये वापस करने की बात कहकर ट्रांजेक्शन पिन, आधार नंबर, एटीएम पिन दर्ज करने को बोला। ठग के बताने पर महिला ने सारी जानकारी एप पर अपलोड कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

 

कुछ देर बाद तीन अलग-अलग बैंक खातों से 6.73 लाख रुपये गायब हो गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी की है। इसकी सूचना साइबर सेल को भी दी है।