उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ अजब पुलिस की गजब कहानी, ड्यूटी छोड़ जुआ खेलते मिले इंजार्ज समेत पूरी चौकी के पुलिसकर्मी, SSP ने की ये बड़ी कार्यवाही

हल्द्वानी न्यूज़– अक्सर आपने खबरें पढ़ी और सुनी होंगी कि पुलिस ने जुआ खेलने वाले पकड़े या खिलाने वाले पकड़े। लेकिन हल्द्वानी में गजब हो गया जब पुलिस ने खुद पुलिस को जुआ खेलते पकड़ा। यह मामला अब हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक चर्चा का विषय बना है। अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस ड्यूटी के दौरान जुआ खेलने में मस्त मिली तो आप सोचिए ऐसे पुलिस कर्मी कितने निराले होंगे। यह मामला तब खुला जब खुद एसपी चौकी पहुंचे और नजारा देख वो भी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 18 वीं लोकसभा में अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला जी से मुलाकात कर उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की

जानकारी के अनुसार एसपी हरबंश सिंह देर शाम चैकिग पर निकले तो लामाचौड़ चौकी पहुंचे, इस दौरान बाहर कोई सिपाही नही दिखाई दिया। ऐसे में उन्होंने चौकी के अंदर ही जाने का फैसला किया तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए। चौकी इंचार्ज और सिपाही साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे। एसपी सिटी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर एसएसपी ने लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य सरकार ने 29 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट पैनल में किया शामिल, 19 अगस्त को 80 से अधिक अधिवक्ताओं को हटाया था।

एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घोड़े पर सवार था दूल्हा, तभी सामने से आया मौसी का बेटा ओर मार दी गोली, पढ़े खबर