उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: इन 5 जिलों में स्कूल बंद, धराली आपदा पर मुख्यमंत्री धामी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे

देहरादून/उत्तरकाशी- उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार के लिए जारी चेतावनी के मद्देनज़र उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

 

 

राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के लापता होने और संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान की खबरें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मतदान से 72 घंटे पहले उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं आज से हो जाएंगे सील

 

 

आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंध्र प्रदेश का अपना पूर्व निर्धारित दौरा तत्काल रद्द कर दिया है और वे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने धराली क्षेत्र में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे और प्रभावितों को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी कर्मियों के लिए UCC में शादी पंजीकरण अनिवार्य, धामी सरकार चलाएगी विशेष अभियान

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी संबंधित एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।”

 

 

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष से मिले अपडेट के अनुसार, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।