उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ हरिद्वार आ रही यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस नदी के रपटे में फंसी, जेसीबी में बैठाकर निकाले गए सभी यात्री।

हरिद्वार न्यूज़– यहाँ रुपड़िया से हरिद्वार आ रही यात्रियों से खचाखच भरी यूपी रोडवेज की बस नदी के तेज बहाव के बीच में फंस गई। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए गए रेक्सयू अभियान में पोकलैंड, जेसीबी ओर हाइड्रा मशीन की मदद से नदी में फंसे सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई।

बाद में नदी के बीच में फंसी बस को भी क्रेन से बाहर निकाल लिया गया। वही रेस्क्यू अभियान के बाद लोगों की जान बचाने पर पुलिस और सवारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश परिहवन निगम की रूपड़िया डिपो की बस नेपाल के लोगों को लेकर हरिद्वार आ रही थी। सुबह करीब 10 बजे हरिद्वार- बिजनौर मार्ग पर उत्तर प्रदेश की सीमा चिड़ियापुर बॉर्डर पर भागूवाला कोटावाली नदी के रपटे पर पहुंची तो अचानक से पानी का तेज बहाव आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में आज नैनीताल कैंप कार्यालय सभागार में मानसून से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों व बाढ़ नियत्रंण के संबंध में ली बैठक, बैठक में अधिकारियों को डीएम ने दिए ये निर्देश

पानी का तेज बहाव आने पर बस नदी में फसने लगी। वही चालक ने उसे नदी से निकालने का प्रयास किया। लेकिन ज्यादा बहाव होने से उसके पलटने के खतरे को देखते हुए। उसने बस को नदी के बीच पर खड़ा कर दिया। उसके बाद उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं बस में बैठे यात्रियों को इसका पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया। लोगों में किसी अनहोनी की घटना को देखते हुए चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर आयुक्त एक्शन में, काम के प्रति लापरवाही पाये जाने पर इनकी सेवाएं हुई समाप्त

कोटावाली पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के लिए नदी के बीच में रापटा बनाया गया है। नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच गुजरने वाले भारी वाहन रपटे से होकर गुजरते हैं। बारिश के चलते कोटावाली नदी उफान पर है। इसके बावजूद हाईवे पर यातायात चालू है।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही यात्रियों को बचाने के लिए रेक्सयू अभियान शुरू कर दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को धीरे-धीरे कर नदी से बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बस को भी क्रेन के माध्यम से नदी से बाहर खींच लिया गया। रेक्सयू अभियान के बाद चालक व परिचालक समेत सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्ष 2024 का पहला महीना कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए, पढ़ें जनवरी का मासिक राशिफल

वहीं श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि ढाई घंटे के रेक्सयू अभियान में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने दूसरी बसों में बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कोटा वाली