उत्तराखण्डगढ़वाल,चारधाम यात्रा

केदारनाथ धाम में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को मांस के साथ किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में आजकल चारधाम यात्रा चल रही है, जिसके चलते केदारनाथ धाम में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है। पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (शर्मसार) यहाँ सगे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता को खुद छोड़ा घर और हो गया फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 

सात जून को विपुल धरम्वाण नाम के व्यक्ति ने केदारनाथ में व्यापार संघ गेट के समीप स्थित दुकान में मांस होने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो वहां बोरे में मांस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी किरन बहादुर निवासी रोलपा, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। विपुल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) उत्तराखंड के बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है, पढ़ें पूरी खबर।

 

एसडीएम अनिल शुक्ला ने बताया, नेपाली मूल के एक व्यक्ति के पास से मांस मिला है। सेक्टर मजिस्ट्रेट राजपाल सिंह रावत व सहायक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार ने बताया, दुकान को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ अस्पताल में इलाज के इंतजार में खड़ा था मरीज, बेसुध होकर जमीन पर गिरा, हुई मौत।