उत्तराखण्डगढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा सहित बिजली चमकने का अलर्ट जारी

  • अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है
  • दून व आसपास में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं
  • उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, बारिश की चेतावनी

 

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में दिनभर बादल मंडरा रहे हैं और हल्की बौछारों का दौर भी जारी है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर तेज धूप खिल रही है, जिससे उमस बढ़ गई है। कहीं-कहीं धूलभरी आंधी भी बेहाल कर रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सौतेली माँ ने 8 साल की मासूम को दी ऐसी यातनाएं, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, बताई कत्ल की वजह

 

मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह घने बादल घिर आए। तेज हवाओं के साथ दून में हल्की बौछारें पड़ीं। हालांकि, दोपहर में आसमान खुल गया और ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिल गई। दिनभर आंशिक बादल भी मंडराते रहे। जिससे भारी उमस ने बेहाल किया।
पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना रहा। चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि में झमाझम वर्षा के दौर भी हुए।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दून व आसपास में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं।