उत्तराखंड- उत्तरकाशी में फिर फटा बादल, हर्षिल घाटी में भी मची तबाही, धराली गांव के बाद आर्मी बेस कैंप के पास आया सैलाब, देखे तबाही का वीडियो

उत्तरकाशी न्यूज- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धराली गांव में बादल फटने की घटना के कुछ समय बाद ही अब हर्षिल घाटी में भी एक और बादल फटने की पुष्टि हुई है। इस बार बादल भारतीय सेना के बेस कैंप के पास फटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ी से तेज बहाव के साथ पानी नीचे की ओर आ रहा है और आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक दहशत में हैं, जबकि राहत-बचाव कार्य के लिए आर्मी, SDRF और पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
🌪 धराली गांव में तबाही का मंजर
इससे पहले धराली गांव के ऊपर बादल फटने की घटना ने पूरे गांव को मलबे में तब्दील कर दिया। भारी पानी, मलबा और चट्टानों ने गांव के घरों को नष्ट कर दिया और कई लोग उसमें दब गए।
अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुछ ग्रामीण समय रहते अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में दब चुका है।
🧑✈️ नेताओं ने जताया दुख, CM धामी ने लिया जायजा
इस भीषण आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा करते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
🚨 राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
सरकार की ओर से सभी आवश्यक टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं। SDRF, पुलिस, सेना और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
📢 सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और बादल फटने की संभावना जताई है। प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में यात्रा कर रहे लोगों से अपील की है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

