Uncategorized

जंगल वायरल वीडियो- यहाँ अपने रास्ते से जा रहा था बाघ, तभी सामने से आ गया भालू, फिर बाघ ने जो किया यकीन नही होगा, वीडियो

जानवरों की दुनिया भी काफी अजीब होती है। यहां हर जानवर किसी से कमजोर तो किसी से ताकतवर होते हैं। बस निर्भर ये करता है कि सामने कौन खड़ा है। अब अगर हम टाइगर की बात करें तो इससे जंगल के अधिकतर जानवर डरते हैं कि कहीं वो उसके शिकार ना बन जाएं। लेकिन क्या आपने बाघ को किसी से डरते देखा है?

 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसे ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ माना गया है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बाघिन अपने दबंग अंदाज में चल रही है लेकिन सामने से भालू गुजरने लगता है। भालू को देखते ही बाघिन वहीं पर बैठ जाती है और ध्यान से भालू को देखती रहती है। भालू के गुजर जाने के बाद वो आगे बढ़ती है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर- इस तारीख तक करा ले अपना पैन कार्ड आधार से लिंक, नही तो हो सकता है आपका पैन कार्ड निरस्त। आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? तीन स्टेप्स में ऐसे लगाएं पता।

 

लेकिन तब तक भालू तेजी से दौड़ते हुए पीछे से आ जाता है पर बाघिन पूरी शांति और धैर्य से उसके सामने स्थिर होकर खड़ी रहती है। थोड़ी देर के बाद भालू और बाघिन दोनों अपने-अपने रास्ते चल पड़ते हैं। यह ऐसा नजारा है जो जल्दी देखने को नहीं मिलता है। इस वीडियो को @drrajivguptaias के हैंडल पर शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किए ये 5 नए नियम, जानिए क्या है असर - वरना नए साल 2025 में हो सकती है दिक्कत

 

इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- बाघिन की ओर बढ़ते भालू का यह एक दुर्लभ वीडियो है जो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कैद हुआ है। CATS Habitant जिसे यूपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कड़ी मेहनत से विकसित किया है। हमले और घबराहट की स्थिति में भी बाघिन की शांति और धैर्य को देखना ना चूकें। प्रकृति के पास इंसानों को सिखाने के लिए कई सबक है।

यह भी पढ़ें 👉  सतर्क रहेंगे तो सेफ रहेंगे- फोन पर आए शादी का कार्ड तो हो जाएं सावधान, क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक खाता

 

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं। कई लोगों ने इस क्लिप पर कमेंट भी किया है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि प्रकृति वाकई अद्भुत होती है। यह अपना कब और कैसा रूप दिखाए कोई नहीं जानता है। बहरहाल, इस वीडियो को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे।