उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- एलबीएस में 12 दिवसीय उद्यमिता योजना कार्यशाला का शुभारंभ

लालकुआं न्यूज़- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज 12 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

 

उद्यमिता योजना कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के जिला नोडल अधिकारी सुमित मिश्रा ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को उद्यम करने की बारीकियां बतायीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

 

वहीं संस्थान की मेंटोर किरन जोशी ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे समूह में काम किया जाता है और समूह में निर्मित उत्पादों से कैसे लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

 

कार्यशाला नोडल अधिकारी डॉ विपिन जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि यह कार्यशाला आज से बारह दिन तक चलेगी। इसमें नए उद्यमियों को स्थापित करने के तौर तरीके बताए जाएंगे। प्रभारी प्राचार्य डॉ अनीता सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनको स्वरोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सके तथा वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बोल्डर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की हुई मौत।

 

इस दौरान काशी भट्ट, श्रीमती गीता पांडे, डॉ हेमलता गोस्वामी, डॉ मंजू जोशी, डॉ अजीत कुमार सैनी, डॉ पूनम म्यान, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ भगवती देवी, डॉ गीता भट्ट व शिक्षक महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रशासन द्वारा कराई जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य, प्राधिकरण द्वारा सरकारी भवनों में बेलदार पौधे लगाने के कार्यों का किया निरीक्षण