उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल – भवाली के टी. आर. सी. में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की हुई शुरुआत।

भवाली न्यूज़- भवाली में आज दिनांक दिनांक 11 जुलाई 2023 को पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की भवाली के टी. आर. सी. में शुरू हो चुका है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री पंकज आदित्य ने किया और उनके साथ श्री पवन भाकुनी महामंत्री भाजपा, श्री कंचन शाह मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, श्री प्रकाश आर्या जिला मंत्री भाजपा ,श्री मोहन सिह बिष्ट वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, श्री लवलेन्द्र क्वीरा जिला कार्यकारिणी सदस्य , श्री त्रिवेन्द्र शाह सोशल मिडिया प्रभारी भाजपा उपस्थित रहे और साथ ही शहर के गणमान्य लोगो भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या, फिर घर पर ताला लगाकर हुआ फरार, आरोपी की तलाश जारी

इस कार्यक्रम में सभी लोगो ने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जाएगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  किसान मेले में सेंचुरी पेपर मिल प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

वही टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण हेतु भवाली में हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड, हेरिटेज टूर गाइड और इस कोर्स की आवश्यकताएं, महत्व और मांग, एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान संयोजक विजय तिवारी (वेप टेक्नोलॉजी) एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी के निर्देश, राज्य की सभी सड़के इस तारीख तक हो गड्ढा मुक्त