उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बड़कोट में बादल फटने से भारी तबाही, कई मजदूर लापता, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं तो अब उत्तरकाशी से बादल फटने की खबर आई है। जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं।

 

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को अचानक आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड इलाके में भारी बारिश और बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुरू हो गई जनगणना की तैयारी, अप्रैल में होगा पहला चरण, कब तक सामने आएं अंतिम आंकड़े जाने

 

 

बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से तबाही

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया, जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हए प्रदेश के सभी स्कूलों में मास्क पहना हुआ अनिवार्य, आदेश जारी

 

 

 

 

लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाइवे रुद्रप्रयाग कई जगह बंद हो गए हैं। देर शाम से भारी बारिश के चलते हो रही है घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तेदी के साथ राहत और बचाव कार्य में लगी है। प्रशासन के अनुसार, इस घटना के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) पर सिलाई बैण्ड के पास दो से तीन स्थानों पर भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। लापता मजदूरों की तलाश अलग-अलग टीमें कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने पति को समलैंगिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, सास ससुर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

 

 

IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

राजधानी देहरादून में रविवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून समेत 7 जिलों में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी। बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट किया गया जारी।