उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नदी में बही, दो यात्रियों की मौत, कई की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग न्यूज़- उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में बह गई है। 11 से ज्यादा यात्री लापता है। कई लोगों के मरने की आशंका है। यह घटना घोलतीर में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ दोस्तो के साथ अमृतपुर नहाने गए बिंदुखत्ता निवासी एचएम के छात्र की पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के सामने रखा इन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव

 

 

बताया जा रहा है कि बस टैंपो ट्रैवलर्स का था। सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे। बस में कुल 19 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें सात को निकाल लिया गया है। छह घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जबकि एक की मृत्यु हो गई है। यह घटना सुबह लगभग सात बजकर 40 मिनट पर हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे