हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष के होटल पर देर रात दो बार पुलिस का छापा, CCTV फुटेज तक खंगाले


हल्द्वानी न्यूज़– जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले बुधवार रात सियासी गलियारों में हलचल मच गई। देर रात पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के गैस गोदाम रोड, छड़ायल स्थित होटल रिया पैलेस में दो बार छापा मारा। पुलिस टीम ने पहले कमरों की जांच की और बाद में होटल के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस के मुताबिक, किसी आपराधिक मामले के आरोपित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उसकी तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, छापेमारी में कोई बरामदगी नहीं हुई और पुलिस बैरंग लौट गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही तराई से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक सियासी पारा चढ़ा रहा। द्वाराहाट और रुद्रपुर में धरनों से लेकर कई जगहों पर हंगामे की स्थिति बनी रही। इसी बीच, देर रात करीब दो बार पुलिस टीम होटल रिया पैलेस पहुंची। होटल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का है, जिसे शशांक बंसल ने लीज पर लिया हुआ है।
होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि पहली बार में पुलिस ने करीब दस कमरों की जांच की, कुछ न मिलने पर लौट गई। थोड़ी देर बाद पुलिस फिर लौटी और इस बार CCTV फुटेज चेक करने में जुट गई। जांच टीम में सीओ रामनगर सुमित पांडे, कोतवाल राजेश यादव, थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
जैसे ही होटल पर पुलिस कार्रवाई की सूचना इंटरनेट मीडिया पर फैली, मीडिया प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। मीडिया को देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए और जल्द ही सरकारी गाड़ियों से रवाना हो गए। वहीं, सूत्रों का दावा है कि होटल में बेतालघाट ब्लॉक के कांग्रेस समर्थित 22 बीडीसी सदस्य ठहरे हुए थे।
यह छापेमारी मतदान से पहले के राजनीतिक माहौल को और गरमा गई है, जिससे हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक चर्चा तेज हो गई है।
