उत्तराखण्ड

सेंचुरी मिल ने राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लालकुआं को सौंपें 5 कंप्यूटर

लालकुआं।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने यहां राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय को 5 कंप्यूटर प्रदान किए।
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा एवं एसके बाजपेई ने मिल की ओर से 5 कंप्यूटर विद्यालय परिवार को सौंपते हुए कहा कि इससे पूर्व सेंचुरी मिल ने राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराई थी, तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर विद्यालय की छात्राओं को आईटी सेक्टर में मजबूत बनाने के उद्देश्य से 5 कंप्यूटर भेंट किए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं के पठन-पाठन को लेकर जो भी समस्या होगी उसका सेंचुरी परिवार त्वरित गति से समाधान कराएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्राओं के ठीक प्रकार शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर के गणमान्य लोग सदैव विद्यालय परिवार के साथ खड़े हैं। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा विद्यालय के मैदान का ठीक प्रकार समतलीकरण कार्य कराए जाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद राजस्व विभाग के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पूरन सिंह रजवार ने किया, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर को पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा दरम्वाल, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, मीना रावत, महामंत्री दिनेश लोहनी, विनोद पांडे, सभासद धन सिंह बिष्ट, दीप लोहनी, राजेंद्र सिंह पडियार, विनोद श्रीवास्तव और भुवन पांडे सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ भारी फोर्स के साथ एक बार फिर गरजी प्रशासन की जेसीबी, अतिक्रमण वाली दुकानों को किया गया ध्वस्त