उत्तराखण्डकुमाऊं,

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्ती: हल्द्वानी में संचालित CSC सेंटरों पर छापेमारी, 8 सेंटर तत्काल बंद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सोमवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में CSC सेंटरों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।

 

 

एसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी और सीओ रामनगर श्री सुमित पांडेय के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार की देखरेख में कुल 5 टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस को झटके पे झटका, अब इस मंत्री ने कांग्रेस पार्टी को दिया त्याग पत्र

 

 

इस दौरान 19 CSC सेंटरों की जांच की गई, जिनमें से 8 सेंटरों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं और उन्हें तत्काल बंद कर दिया गया।

 

 

जांच में पाई गई प्रमुख कमियाँ

रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया।

रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं थी।

CCTV कैमरे नहीं लगे थे।

संचालकों की शैक्षिक योग्यता के प्रमाण उपलब्ध नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ फोर्थ क्लास के 2500 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाने के निर्देश

 

बंद कराए गए CSC सेंटर

1. सब्बू CSC सेंटर, छोटी रोड बनभूलपुरा

2. सोल्यूशन पॉइंट, ढोकर बनभूलपुरा

3. साइबर प्लेनेट, छोटी रोड बनभूलपुरा

4. ग्राहक सेवा केंद्र, उत्तर उजाला बनभूलपुरा

5. नसीम CSC सेंटर, बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा

6. डिजिटल स्टेशन CSC सेंटर, नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा

7. अंसारी डिजिटल सेवा केंद्र, लाइन नंबर-16 बनभूलपुरा

8. देवभूमि जन सेवा केंद्र, लाइन नंबर-16 बनभूलपुरा

 

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जनहित और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए की गई है। आगे भी नियमों का पालन न करने वाले सेंटरों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- महिलाओं से अभद्रता व अनैतिक कार्यों में अगर पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया तो होगा मुकदमा, डीजीपी ने जारी किए आदेश

 

SSP मीणा का संदेश जनता से

सेवा केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखें।

किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

नियमों का पालन करें और सुरक्षित सेवाओं को बढ़ावा दें।

 

मीडिया सैल, जनपद नैनीताल