उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ का आकस्मिक निधन, नैनीताल पुलिस में शोक व्याप्त

कैंसर से लड़ते लड़ते नैनीताल पुलिस को अलविदा कह गए अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ, नैनीताल पुलिस में शोक व्याप्त

 

पार्थिव शरीर को शोक सलामी के साथ दी अंतिम विदाई

 

*प्रैस नोट*

नैनीताल पुलिस के रिजर्व पुलिस लाईन में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक स0पु0 अमर नाथ पुत्र श्री रामकरन निवासी-ग्राम-लोहडा, थाना-गरूबक्सगंज, पोस्ट-सहजौरा, जिला-राय बरेली (उ०प्र०) का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। स्व0 अमरनाथ वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद में नियुक्त हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इतनी सी बात में गुस्साए चाचा ने भतीजे के सीने में उतार दी गोली, मौत होने पर भाई से फोन पर बोला- गलती हो गई माफ कर दो

 

इससे पूर्व वे उत्तरप्रदेश के जनपद जालौन, उन्नाव, देहरादून, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में नियुक्त रहे। कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण विगत महीनों से अपर उपनिरीक्षक का हायर सेंटर पीजीआई लखनऊ से उपचार चल रहा था। परंतु बीती रात को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ सास मंदिर और पति ऑफिस में, बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला, जेवर-नकदी भी ले गई, केस दर्ज

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा अपर उपनिरीक्षक के निधन पर अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। अपर उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ शोक सलामी दी गई। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार अपर उपनिरीक्षक के निधन पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकित हत्याकांड- यहाँ प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मारने वाली माही उर्फ डोली की कहानी बिल्कुल फिल्मी, हुआ अब नया खुलासा, पुलिस भी हैरान।

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*