उत्तराखण्डकुमाऊं,

प्रतिभा स्कूल की उर्वशी मेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पाया 21 वां स्थान

लालकुआं न्यूज़– उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में प्रतिभा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार -रोड, बिंदुखत्ता की छात्रा उर्वशी मेहरा पुत्री श्री नंदन सिंह मेहरा, निवासी इंद्रानगर- द्वितीय बिंदुखत्ता ने हाईस्कूल की परीक्षा में 477 अंक प्राप्त कर (95.4 %) के साथ हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा प्रदेश में 21वीं रैंक प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य कर्मचारियों को जल्द मिलेगी चार फीसदी डीए की सौगात, सीएम धामी ने दिया आश्वासन

 

वही विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा फल 94% रहा, जिसमें 19 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी सहित 9 विद्यार्थियों ने ऑनर्स के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है | अन्य छात्राओं में अंजली अरमोली ने 90% अंक, कल्पना बोरा ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन अब भी लापता।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र तिवारी, प्रबंधक विमला रौथाण, प्रभात पाल, गीता तिवारी, बलवंत सिंह बोरा, शिखा पाल, संजय कुमार, धीरज कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार, सुनीता जोशी सहित अन्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को उनके हाई स्कूल बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भजन में बाधा डालने से रोकने पर लड़की की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी