उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ किसानों से एक करोड़ की ठगी, दो कंपनियां फरार

  • भवाली में एम्ब्रोसिया प्राइवेट फूड फर्म और मेडिसिन पर गंभीर आरोप

नैनीताल न्यूज़– भवाली में मशरूम प्लांट लगाने के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां दो कंपनियां किसानों का एक करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई है। पुलिस ने दोनों कंपनियों के डायरेक्टर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ठगी करने वालों में उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और हल्द्वानी के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल।

 

 

काशीपुर के शिवलालपुर कुंदेश्वरी व वर्तमान में पंत स्टेट हाउस भवाली निवासी संदीप सिंह रावत ने बीते सोमवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भवाली थाना क्षेत्र के रेहड़ रोड गांधी कॉलोनी स्थित एम्ब्रोसिया फूड फर्म व एम्ब्रोसिया न्यू मेडिसिन कंपनी ने संदीप सिंह रावत व अन्य किसानों से षड्यंत्र कर एक करोड़ की धोखाधड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) भारी बारिश के चलते कल 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश हुए जारी

 

 

2021 से 2023 तक दोनों कंपनियां भवाली में संचालित की गई। बाद में कंपनियां किसानों का पैसा लेकर फरार हो गई। तहरीर पर पुलिस ने गौरवेंद्र गंगवार निवासी ओरझार पीलीभीत हाल निवासी चीनपुर, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, देवेश सिंह गंगवार व पवन कुमारी दोनों निवासी निवासी पीलीभीत रोड जिला बरेली, शैलेन्दर सिंह निवासी बदायूं समेत डायरेक्टर नुरुद्दीन शाबुद्दीन पटेल निवासी हैदराबाद, तेलंगाना और डायरेक्टर अतीक पटेल चचेरा भाई नुरूद्दीन शाबुद्दीन पटेल के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- आज हल्द्वानी जाने वाले पढ़ ले ये खबर, कही हो न जाए आपकी फजीहत