हल्द्वानी: वर्ल्ड स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए अंडर-15 ट्रायल, 16 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित


हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम खेल मैदान में इंटरनेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए अंडर-15 बालक/बालिका वर्ग के जनपद स्तरीय ट्रायल संपन्न हुए। इसमें भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर, बेतालघाट और धारी की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ शानदार खेल भावना और बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन किया। ट्रायल के बाद बालक और बालिका वर्ग में 8-8 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो अब राज्य स्तरीय ट्रायल में देहरादून में हिस्सा लेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
चयनित खिलाड़ी
बालिका वर्ग: खुशी, डिम्पल, प्रिया, माही, कशिश, कुमकुम, आस्था (हल्द्वानी) और अंजलि (भीमताल)
बालक वर्ग: दिवाकर, दीपाशु, ललित, धीरज, दीपक, रितिक (हल्द्वानी) और नितिन, ऋषभ (रामनगर)
इस मौके पर जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, मनीष पवार, निर्णायक जीवन पवार, प्रकाश बोरा, दीपक ढंगवाल, देवेंद्र बिष्ट, मुकुल भट्ट, रेनु, हेमा नेगी, शोभा मनराल, भुवन सुठा सहित खेल अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।