उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां बारिश-भूस्खलन का कहर, दो घंटे फंसा वाहन, नवजात ने तोड़ दिया दम, हाथ में बच्चे को लिए पिता ने बताई करुण व्यथा

सीएचसी साहिया से एक दिन के नवजात को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन नवजात को लेकर विकासनगर की ओर जा ररहे थे। इस दौरान कालसी – चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड में मलबा आने से वाहन फंस गया। परिजन दो घंटे तक मोटर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। इस बीच नवजात ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKSSSC ने इन पदों पर निकली भर्ती

अपने एक दिन के बच्चे को खोने से परिजन सदमे में है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृत नवजात के पिता ने अस्पताल में हंगामा भी काटा। जानकारी के अनुसार चकराता ब्लॉक के रिखाड़ गांव निवासी अंकित की पत्नी आशा देवी का सीएचसी साहिया में शुक्रवार सुबह प्रसव हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ईद की नमाज के बाद रुड़की में दिल दहलाने वाली वारदात, सरेआम गला रेतकर युवक की निर्मम हत्‍या, खुद थाने पहुंचा हत्‍यारा

 

रात को नवजात को अचानक बुखार चढ़ गया। अंकित ने नर्स को इसकी जानकारी दी। नर्स ने हायर सेंटर में दिखाने के लिए कहा। शनिवार सुबह 7.00 बजे अंकित किसी कार चालक से लिफ्ट मांगकर विकासनगर की ओर निकला। कालसी – चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पर मलबा आ रखा था। इस दौरान वाहन बीच रास्ते में फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर भड़का जन आक्रोश, मुख्य अभियंता का किया गया घेराव

 

करीब दो घंटे बाद भी मलबा हटाया नहीं जा सका है। करीब नौ बजे नवजात ने दम तोड़ दिया। पिता अंकित का आरोप है कि अगर अस्पताल प्रशासन समय से उन्हें नवजात की स्वास्थ्य की स्थिति की सही जानकारी दे देता तो उसकी मौत नहीं होती है।