उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी।

रुद्रपुर न्यूज़- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में स्थित सिडकुल एक कंपनी में कार्यरत एक फैक्ट्री कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद इस भर्ती परीक्षा की जांच करेगी एसआईटी....

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली निवासी सर्वेश कुमार उम्र 48 वर्ष सिडकुल की एक फैक्टरी में पैकिंग का काम करता था और पिछले कई वर्षों से रुद्रपुर शहर के राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में परिवार के साथ किराए पर रहता था। रविवार सुबह वह ड्यूटी करने फैक्टरी गया। दोपहर में खाना खाने के लिए वह कैंटीन गया। इस दौरान पानी पीने के बाद वह अचेत हो गया। आनन-फानन में फैक्ट्री के कर्मचारी उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(दुखद) नहीं हो पा रहा है मुझसे...दोस्त को मैसेज कर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों में कोहराम

वही जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मृतक का बेटा भी उसी फैक्टरी में नौकरी करता है।घटना के दौरान भी बेटा फैक्टरी में था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकलची अभ्यर्थियों के खिलाप UKSSSC ने की सख्ती, नियमावली तैयार

वही पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।