उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां हो गया दर्दनाक हादसा, कार में सवार दंपति की हुई दर्दनाक मौत

टिहरी गढ़वाल न्यूज़- पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अब उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां जाखणीधार- देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो ही लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम का कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून और बागेश्वर में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

प्राप्त समाचार के मुताबिक टिहरी जिले के तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार- देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप एक कार सड़क से 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक मदन सिंह 75 और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 शुक्रवार को देहरादून से अपने गांव पुनाणु जा रहे थे। मदन सिंह रिटायर फौजी थे। इसी दौरान उनकी कार पलट गई। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: यहां अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में लिप्त वाहन को किया सीज, आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग ढाई बजे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गाड़ी गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस के पहुंचने तक कार में सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में हादसे का कारण खराब मौसम माना जा रहा है।