उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- इस बार भी भीषण गर्मी करेगी परेशान, पढ़ें पूरी खबर….

मौसम अपडेट– देश के अधिकतम हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते अप्रैल माह में गर्मी से राहत मिली हुई है। लेकिन ऐसे हालात अप्रैल के मध्य से बदलने वाले हैं। दरअसल मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अप्रैल से जून के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत के अधिकतम हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने के आसार जताए हैं। जानकारी के मुताबिक लू का प्रकोप देश के ज्यादातर हिस्सों में जून के आखिर तक देखने को मिल सकता है। लु का दौर देश के पूर्वी हिस्से से अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से सक्रिय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दोस्तो ने पेश की ऐसी मिसाल, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाए अपने दोस्त को

मौसम विभाग के महानिर्देशक डॉ. एम महापात्र के अनुसार अप्रैल से जून के तीन महीनों में उत्तर भारत में सर्वाधिक 15 दिन ‌उष्ण लहर यानी लू चलने की घटनाएं सामने आती हैं। जबकि अन्य हिस्सों में यह 5 से 10 दिन तक रहती है। इस बार दिनों की यह संख्या बढ़ भी सकती है।
डॉ. एम महापात्र का कहना है कि मार्च के महीने में सामान्य से 26 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है। साथ ही उनका कहना है कि भारी बारिश का रिकॉर्ड 100 घटनाएं भी दर्ज की गई। जोकि 64–115 मिमी बारिश है जिसका रिकॉर्ड इससे पहले नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां होटल के कमरे में युवक और युवती मिले आपत्तिजनक हालत में, पुलिस ने होटल संचालक सहित एक अन्य को किया गिरफ्तार।

अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान
डॉ. एम महापात्र के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच तापमान देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक रहेगा। जबकि यह तापमान उत्तर–पश्चिम भारत के कुछ इलाकों और दक्षिण प्रायद्वीपीय के इलाकों में सामान्य या उससे नीचे भी बना रहेगा। वही बात करें न्यूनतम तापमान की तो यह उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर सामान्य से अधिक रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क से नीचे लटकी यात्रियों से भरी बस, मौके में मची-चीख पुकार

बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल में उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिणी इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्व और पूर्वोत्तर में कम बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। अप्रैल में करीबन 39.2 मिमी बारिश होती है।