उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सतपाल महाराज के गढ़ में BJP को करारी हार, कई जिलों में निर्दलीयों का जलवा


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम कड़ी में गुरुवार को कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। जिला पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए हुए मतदान के बाद अपराह्न में मतगणना हुई और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए गए।
सबसे बड़ा उलटफेर कैबिनेट मंत्री और हेवीवेट नेता सतपाल महाराज की विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां भाजपा को तगड़ा झटका लगा। पोखड़ा, एकेश्वर और बीरोंखाल ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी हार गए और तीनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।
चमोली जिला पंचायत
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दौलत सिंह बिष्ट ने 19 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी रमा राणा को केवल 5 मत मिले। 2 मत रद्द कर दिए गए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह 15 मत पाकर विजेता बने, जबकि विपक्षी उम्मीदवार जयप्रकाश को 11 मत प्राप्त हुए।
पिथौरागढ़ – कनालीछीना ब्लॉक
कनालीछीना ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा के महिमन कन्याल ने 26 मत पाकर जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रशांत भंडारी को 7 मत मिले। इस जीत के साथ भाजपा ने कनालीछीना सीट अपने पास बरकरार रखी।
इन नतीजों के साथ ही स्पष्ट हो गया है कि इस चरण में कई जगहों पर निर्दलीयों ने मजबूती से चुनावी मुकाबला जीतते हुए बड़े दलों को कड़ी टक्कर दी है।
