उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड-यहां छात्रों को पीटना प्रधानाध्यापिका को पड़ा भारी, हुए निलंबित के आदेश जारी, पढ़े पूरी खबर।

नैनीताल न्यूज़– नैनीताल जिले के भीमताल में एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल प्रधानाध्यापिका पर आरोप है था कि बीते मंगलवार को भीमताल विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़चूला में प्रधानाध्यापिका ने कक्षा में छात्रों से विषय से संबंधित कुछ सवाल पूछे। जिसमे तीन छात्र जब सवालों का जवाब नहीं दे पाए, तो प्रधानाध्यापिका ने इन छात्रों की जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर – यहाँ 29 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी युवाओं को नौकरी, 8 कंपनियां युवाओं का करेगी चयन

जिससे छात्रों के शरीर पर निशान तक पड़ गए। घर पहुंचे छात्रों ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित छात्रों के परिजनों ने प्रधानाध्यापिका की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की। स्कूल में छात्रों की पिटाई करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने की संस्तुति की है। पीड़ित छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर बुधवार को बीईओ स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका के निलंबन की संस्तुति जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को भेज दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में लटका मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।

बीईओ ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने की संस्तुति का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) नागेंद्र बर्त्वाल को भेज दिया है। बीईओ ने निलंबन का संस्तुति पत्र डीईओ बेसिक को भोजने की पुष्टि की है। वही इसके अलावा विद्यालय में अन्य शिक्षक की तैनाती के आदेश किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बीच हाईवे पर मस्ती में झूमते हुए चल रहा था लड़का, सामने से आई कार ने उड़ा दिया, दिल दहला देगा वीडियो