उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ आमने-सामने भिड़ी दो कारें, दोनों चालकों में जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे की कार लेकर मौके से हुए फरार

रुड़की न्यूज़- रुड़की में सोमवार की रात हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों कार सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई, जिससे हाईवे पर हंगामा हो गया। इस दौरान एक युवक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर दूसरे युवक की कार लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रुड़की टॉकीज के पास करीब साढ़े आठ बजे हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।वही हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी के नाम हुआ मुकदमा दर्ज, लगे बड़े गड़बड़झाले का आरोप

दोनों युवक काफी देर तक आपस में मारपीट करते रहे। इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर दूसरे युवक की कार लेकर फरार हो गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : SSP द्वारा पत्रकारों में भय का माहौल बनाए जाने के खिलाफ डीआईजी को दिया ज्ञापन

इससे पहले पुलिस के सामने भी युवक जमकर हंगामा करते रहे और अपनी कार बरामदगी की मांग की। पुलिस ने किसी तरह युवकों को समझाकर शांत किया और साथ ही हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया। वहीं, दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं।जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सेब से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक की मौत।

वही कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि कार लेकर फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है और साथ ही उसकी कार को कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में कायर्वाही की जाएगी।