उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

उत्तराखंड: UKSSSC ने स्थगित की ये लिखित परीक्षा भर्ती, ये भर्ती भी की गई रद्द, पढ़े खबर

  • उत्तराखंड: UKSSSC ने स्थगित की हवलदार प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा, ये भर्ती भी की गई रद्द
  • हवलदार प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा आगामी 19 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन आयोग ने कुछ अनिवार्य कारणों के चलते इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।

हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हवलदार प्रशिक्षक के पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही, समूह ग की पूर्व में जारी विज्ञप्ति के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के पदों की भर्ती भी रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात, लालकुआँ से बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हवलदार प्रशिक्षक के पद के लिए निर्धारित लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 19 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन आयोग ने कुछ अनिवार्य कारणों के चलते इसे टालने का निर्णय लिया है। आयोग द्वारा अभी तक परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि आयोग द्वारा लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। इससे पहले, हवलदार प्रशिक्षक भर्ती के लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीनों में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक, वरिष्ठ समाजसेवी मदन सिंह दानू का निधन, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में शोक की लहर

 

 

120 पदों के पर भर्ती रद्द
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जनवरी में समूह ‘ग’ के तहत पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों में 241 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। लेकिन अब आयोग ने इनमें से पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का तात्कालिक अलर्ट किया जारी।