लालकुआं में हादसा: दुमंजिले से गिरी दो साल की मासूम, हालत गंभीर

लालकुआं न्यूज़- मंगलवार शाम लालकुआं के वार्ड नंबर एक नई बस्ती में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां दो वर्ष की मासूम बच्ची दुमंजिले की रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शाम लगभग छह बजे हुआ। जुबिया नाम की यह बच्ची, जो नगर में पेयजल लाइन बिछा रही कार्यदाई संस्था के कर्मचारी मुकम्मिल की बेटी है, घर की दुमंजिले की रेलिंग से नीचे झांक रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल सीधे सड़क पर गिर पड़ी।
हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची के पिता मुकम्मिल के साथ मिलकर उसे नगर के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बच्ची गिरने के बाद भी काफी देर तक रोती रही, जिससे उसके आंतरिक चोटों की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में हैं।
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद बहुमंजिला मकानों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और railing की ऊंचाई व सुरक्षा उपायों की पुन: समीक्षा की मांग की है।
