उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- सिडकुल में पिता की हत्या कर बेटों ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार, मकान मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार न्यूज – सिडकुल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिजनौर निवासी एक ढाबा संचालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके पीछे उसके ही बेटों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान बेटों ने क्रिकेट बैट से पिता के सिर पर हमला किया, जिससे गंभीर रूप से घायल ढाबा संचालक की बाद में मौत हो गई।

 

 

घटना सिडकुल क्षेत्र की है, जहां राजा बिस्किट चौक के पास ढाबा चलाने वाला अशोक अपनी पत्नी और दो बेटों सचिन व शिवम के साथ किराये के मकान में रह रहा था। मकान मालिक सुनील धनगर ने सिडकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार रात अशोक और उसके बेटों के बीच झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद उसने देखा कि अशोक के बेटे उसे खून से लथपथ हालत में सहारा देकर नीचे ला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, मौके पर किए समस्याओं के निस्तारण, वही CSC सेंटरों के सत्यापन के निर्देश।

 

 

सुनील के अनुसार, उसने तत्काल परिवार को अशोक को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। रातभर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। सुबह सूचना मिली कि अशोक की मौत हो गई है और उसका शव बिजनौर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मकान मालिक का आरोप है कि हत्या को छुपाने के इरादे से परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिल्ली से घूमने आया युवक नहाने के दौरान गंगा में डूबा, तलाश में जुटी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम

 

 

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी के अनुसार, आरोपों की जांच की जा रही है और अगर तथ्य पुष्ट हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तहसील प्रशासन ने जारी की बकायेदारों की सूची, 22 बड़े बकायदारों पर होगी सख्त कार्यवाही

 

 

साथ ही यह भी सामने आया है कि अशोक का किरायेदारी सत्यापन अभी तक नहीं कराया गया था। वह काफी समय से ढाबा चला रहा था, जबकि उसके बेटे फैक्ट्री में काम करते थे। फिलहाल पुलिस बिजनौर में अशोक के स्थायी पते की भी जानकारी जुटा रही है।