उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बरात की बस में बच्चो के झगड़े के बाद खूनी संघर्ष, युवक की चाकू से गोदकर हत्या, तीन घायल

रुड़की न्यूज़- यहाँ बरात की बस में बच्चों के झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले से मंगलवार को एक बरात मुजफ्फरनगर गई थी। वापसी में बरात में शामिल शाहआलम और समरदराज पक्ष में मामूली बात पर झगड़ा हो गया। बस में मौजूद लोगों ने झगड़ रहे युवाओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कांग्रेस को लगा एक और झटका, इस जिला पंचायत सदस्य ने दिया पार्टी से इस्तीफा
लंढौरा चुंगी के पास शाहआलम पक्ष ने बस से ही अपने अन्य साथियों को झगड़े की सूचना दे दी। रात 1.30 बजे जैसे ही बस मंगलौर के पठानपुर में एक निजी स्कूल के पास पहुंची। शाहआलम पक्ष ने समरदराज पक्ष के लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में समरखान, ओवैस, सलमान और समदखान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने समरखान (22) को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, ओवैस और समदखान की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि सलमान को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुजफ्फरनगर के शाहआलम, अब्दुल रहमान और फैजू, हापुड़ के साहिल और मंगलौर के गुलजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी मंगलौर में रहकर छोटे-मोटे काम करते हैं।