उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट — चलती कार से कूदकर बचाई जान

रानीखेत न्यूज– पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही एक महिला मतदान अधिकारी के साथ सफर के दौरान शर्मनाक घटना हो गई। कार चालक ने पहले छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। महिला ने साहस दिखाते हुए चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की ड्यूटी ताड़ीखेत ब्लॉक के मल्ला डाभर क्षेत्र में लगी थी। 24 जुलाई की शाम करीब साढ़े छह बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी वहां एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर कार आकर रुकी। चालक ने उन्हें ताड़ीखेत तक छोड़ने की बात कही, जिस पर वह कार में बैठ गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष और पत्रकारों में हुई लड़ाई, वीडियो में देखें ये महासंग्राम

 

 

महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि कुछ दूर जाने के बाद ही चालक ने उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब उन्होंने विरोध किया तो चालक ने उनके साथ मारपीट की और वाहन की गति भी तेज कर दी। हालात बिगड़ते देख महिला ने साहस दिखाया और एक तीव्र मोड़ पर जहां वाहन की गति धीमी हुई, वहीं चलती कार से कूद गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- 14 किमी के सफर में बस चालक ने 12 बार रोकी थी बस, चढ़ा लिए थे 60 यात्री, अल्मोड़ा हादसे की पूरी कहानी

 

 

महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़िता की मदद की। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आकाशीय बिजली और तेज गर्जना की चेतावनी

 

 

रानीखेत कोतवाली प्रभारी अशोक धनखड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 

 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।