उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- कार्बेट सफारी का आनंद लेते मुख्यमंत्री धामी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में लगाए गए 1000 पौधे

रामनगर (नैनीताल)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने पार्क की जैव विविधता और वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखी और इसे प्रकृति से जुड़ने का अनूठा अनुभव बताया।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ जागरण देखने गई नाबालिग किशोरी से दो युवकों ने की दरिंदगी, 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों से राज्य में जंगल सफारी पर्यटन को एक नई पहचान मिल रही है। अब देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं, जिससे पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अधिक अवसर मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में आयोजित सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने मचाई धूम

 

 

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री ने इस अभियान को मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ( बड़ी खबर) यहां पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ बंदी, एक SI सहित दो कांस्टेबल निलंबित।

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग की टीम से मुलाकात कर उनके समर्पित प्रयासों की सराहना की और प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।