उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है और साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं बारिश होने से पहाड़ी जनपदों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल है और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे सीओ और कोतवाल, खुफिया विभाग भी रहा अलर्ट

 

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनिदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है। मौमस विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand TET 2025: अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना, एडमिट कार्ड लेकर आई अपडेट

 

वहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। वही बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) राज्य में 22 जनवरी की छुट्टी का आदेश हुआ जारी