हल्द्वानी – गौला नदी खतरे के निशान के करीब, 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही — पानी बढ़ने की संभावना


हल्द्वानी न्यूज- लगातार हो रही बारिश के चलते गौला बैराज और इसके अपस्ट्रीम क्षेत्रों — खनस्यू और काठगोदाम — में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह 8:45 बजे की माप के अनुसार गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में 33,090 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौला नदी फिलहाल बाढ़ स्तर से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है। डाउनस्ट्रीम का वर्तमान जलस्तर 504.40 मीटर है, जबकि चेतावनी स्तर 503.97 मीटर और खतरे का स्तर 504.97 मीटर निर्धारित है। इस समय अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम दोनों में समान 33,090 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में 198 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे नदी का बहाव तेज हो गया है। जिला प्रशासन ने गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है और नदी के पास जाने से बचने की सलाह दी है।
