Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

यहाँ युवक को दबंगों ने पेड़ से उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा, फिर सुंघाया मिर्च का धुआं, जाने पूरा मामला…..

यूपी के मिर्जापुर में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है। कुछ लोगों ने मिलकर युवक को पेड़ की डाली में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वही एक महिला ने उसे मिर्च का धुआं सुंघाया।

यह भी पढ़ें 👉  एलपीजी गैस के दामों में आई कमी, पढ़े पूरी खबर

ये पूरी घटना ड्रमंडगंज के महोगड़ी गांव का है। जहाँ पीड़ित युवक की मां ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते 3 दिसंबर को गांव के ही एक व्यक्ति ने बेटे पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बेटे को पेड़ में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर उसकी लाठी डंडे और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी गई। वहीं एक महिला ने उसे मिर्च वाला धुआं सुंघाया। वह चिल्लाता रहा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के दिल नहीं पसीजे।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित G20 क्राप्ट बाजार प्रदर्शनी में छाए उत्तराखंड के उत्पाद, बिच्छू घास की जैकेट बनी आकर्षण, देखे वीडियो....

वही दूसरी और जब बेटे को उल्टा लटकाकर पिटाई की जानकारी मां को मिली तो वह बिलखते हुए वहां जा पहुंची, लेकिन युवक रस्सी खोलने को तैयार नहीं थे। तब उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी खुलवाकर युवक की जान बचाई। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवक को पेड़ की डाली में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक घर छोड़कर भागा हुआ है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जल्दी से करा लें ये काम नही तो PAN कार्ड हो जायेगा डीएक्टिवेट, इनकम टैक्स का आया बड़ा नोटिस …